jio 5G phone made in India full information in Hindi
Jio 5G फोन हुआ लिस्ट, इसमें है 1GB रैम, ‘Made in india’ 5जी फोन मचाएगा तहलका By Abhinandan sanjay Singh - September 30, 2020 यह पिक्चर एनिमेटेड है, वास्तविक नहीं। Reliance Jio द्वारा एंडरॉयड 5G फोन को पेश किए जाने की घोषणा के बाद से यूजर्स को बेसब्री से इस फोन का इंतजार है। यूजर्स ही नहीं बल्कि अन्य मोबाइल ब्रांड्स भी जियो की प्लानिंग पर नज़र बनाए हुए हैं। हालांकि, Google के साथ मिलकर 5जी फोन लाने वाली रिलायंस जियो ने ऑफिशियल तौर पर हैंडसेट के बारे में अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन, कुछ समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि रिलांयस इस साल दिसंबर में नए जियो स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। वहीं, रिलायंस का मॉडल नंबर RC545L वाला फोन गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया है। Orbic स्मार्टफोन सीरीज लिस्टिंग में सामने आया फोन रिलायंस ऑर्बिक स्मार्टफोन सीरीज के तहत पेश किया जा सकता है, जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी एक बार फिर से Orbic स्मार्टफोन सीरीज को वापस लाने की तैयारी में है। पिछले कुछ दिनों में कई ऑर्बिक...