jio 5G phone made in India full information in Hindi
Jio 5G फोन हुआ लिस्ट, इसमें है 1GB रैम, ‘Made in india’ 5जी फोन मचाएगा तहलका
Reliance Jio द्वारा एंडरॉयड 5G फोन को पेश किए जाने की घोषणा के बाद से यूजर्स को बेसब्री से इस फोन का इंतजार है। यूजर्स ही नहीं बल्कि अन्य मोबाइल ब्रांड्स भी जियो की प्लानिंग पर नज़र बनाए हुए हैं। हालांकि, Google के साथ मिलकर 5जी फोन लाने वाली रिलायंस जियो ने ऑफिशियल तौर पर हैंडसेट के बारे में अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन, कुछ समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि रिलांयस इस साल दिसंबर में नए जियो स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। वहीं, रिलायंस का मॉडल नंबर RC545L वाला फोन गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया है।
Orbic स्मार्टफोन सीरीज
लिस्टिंग में सामने आया फोन रिलायंस ऑर्बिक स्मार्टफोन सीरीज के तहत पेश किया जा सकता है, जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी एक बार फिर से Orbic स्मार्टफोन सीरीज को वापस लाने की तैयारी में है। पिछले कुछ दिनों में कई ऑर्बिक स्मार्टफोन्स को सर्टिफिकेशन्स भी मिले हैं। इस लिस्टिंग को टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने स्पॉट किया है।
डिजाइन और डिसप्ले
गूगल प्ले कंसोल पर फोन का फ्रंट लुक भी दिखाया गया है। इस तस्वीर के अनुसार फोन में टॉप और बॉटम में मोटे बेजल्स होंगे। हालांकि, फोन के रियर का लुक फिलहाल सामने नहीं आया है। इसके अलावा लिस्टिंग के अनुसार डिवाइस 18:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ एचडी+ डिसप्ले से लैस होगा। इसे भी पढ़ें: अब हवाई जहाज में 30 हजार फुट की ऊंचाई पर भी होगी Jio सिम से बातें, जानें कैसे
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
लिस्टिंग के अनुसार यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन QM215 मोबाइल प्लेटफॉर्म से लैस होगा इसके अलावा डिवाइस आउट-ऑफ-द बॉक्स ऐंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) वाला हो सकता है। वहीं, यह फोन एड्रीनो 306 जीपीयू से लैस होगा।
1GB रैम
हालांकि, गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग में इस फोन के रैम के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। लेकिन, माना जा रहा है कि यह एंट्री लेवल का सस्ता स्मार्टफोन होगा तो इसलिए इसमें 1जीबी की रैम होगी।
कीमत
कीमत की बात करें तो हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि यह फोन एक एंट्री लेवल हैंडसेट होगा। इस फोन की कीमत 54 डॉलर यानी करीब 4000 रुपए के आसपास होगी।
डाटा पैक के साथ आ सकता है जियो 5G स्मार्टफोन
दरअसल, बिजनेस स्टैंडर्ड अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलिकॉम इकाई Jio कम लागत वाले 10 करोड़ स्मार्टफोन का निर्माण करने वाली है जो कि गूगल के एंडरॉयड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। बुधवार को अखबार ने बताया कि फोन को डाटा पैक के साथ इस साल दिसंबर या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: सिर्फ 4,000 रुपये में लॉन्च होगा Jio Android SmartPhone, अंबानी ने की चाइनीज ब्रांड्स को धोने की तैयारी
JioPhone 5 की भी तैयारी
91मोबाइल्स को हाल ही में एक्सक्लूसिव जानकारी मिली थी कि कंपनी अपने सस्ते फीचर फोन पर काम कर रही है और इस प्रोजेक्ट का नाम JioPhone 5 है। JioPhone 5 की जानकारी हमें इंडस्ट्री के ऐसे सोर्स से मिली थी जो इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं। नाम न छापने की शर्त पर सूत्र ने हमें बताया है कि रिलायंस जियो एक बेहद ही कम कीमत वाले मोबाइल फोन को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है और इस सस्ते फीचर फोन के प्रोजेक्ट का नाम Jio Phone 5 है। यह प्रोजेक्ट अभी डेवलेमेंट स्टेज पर है और इसे लॉन्च होने तथा मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध होने में अभी थोड़ा और वक्त लगेगा।
Comments