Skip to main content

मुकेश अंबानी ने 592 करोड़ में खरीदा है ये आलीशान महल, तस्वीरों के साथ जानें इसकी खासियत

मुकेश अंबानी का नाम जब भी सामने आता है तब हमेशा उनकी संपत्ती का जिक्र जरूर होता है। मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर इंसान और दुनिया के 10वें सबसे अमीर इंसान होने के साथ-साथ वो अपने बिजनेस, घर, परिवार हर जरूरी चीज़ के लिए समय सही तरह से निकाल लेते हैं। मुकेश अंबानी अगर किसी जगह इन्वेस्ट करते हैं तो खबर तो बनती ही है। 2019 में जहां एक ओर मुकेश अंबानी ने ब्रिटिश टॉय कंपनी हेम्लेज खरीदी थी तब भी खबर बनी थी। अब एक बार फिर मुकेश अंबानी ने ब्रिटिश प्रॉपर्टी खरीदी है।

दरअसल, लंदन में एक आइकॉनिक होटल खरीद कर मुकेश अंबानी ने सबको चौंका दिया है। हमेशा जहां मुकेश अंबानी रिटेल मार्केट में इन्वेस्ट करते थे वहीं हॉस्पिटैलिटी में निवेश करना मुकेश अंबानी के लिए थोड़ा अलग है।

1908 में महल से बना है स्टोक पार्क होटल-

ये आलीशान महल 1908 तक एक प्राइवेट रेसिडेंस हुआ करता था। ब्रिटेन के बकिंगहमशायर में स्टोक पोज्स में स्थित स्टोक पार्क असल में 900 साल पुरानी प्रॉपर्टी है जो अब स्टोक पार्क होटल के नाम से जानी जाती है। 1908 के बाद इसे ब्रिटेन का पहला कंट्री क्लब बनाने की उम्मीद से खरीदा गया और उसके बाद इसे होटल बना दिया गया।

592 करोड़ रुपए में खरीदा है ये होटल-

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस होटल को मुकेश अंबानी ने 57 मिलियन पाउंड्स या यू कहें कि 592 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा है। इतनी बड़ी रकम निवेश करने के बारे में देखा जाए तो हम समझ सकते हैं कि मुकेश अंबानी ने कितनी सोच समझ कर ये फैसला लिया होगा।

49 लग्जरी बेडरूम वाला महल-

इस होटल में 49 लग्जरी बेडरूम और स्विट्स हैं। इसी के साथ, 27 होल वाले चैम्पियनशिप गोल्फ कोर्स भी मौजूद है। सिर्फ इतना 13 टेनिस कोर्ट और 14 एकड़ के प्राइवेट गार्डन है। इतनी बड़ी प्रॉपर्टी के बारे में सोचकर ही आप समझ गए होंगे कि ये कितना आलीशान है।

स्टोक पार्क की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इसमें स्पा, बैक्वेट, फिटनेस क्लब, स्विमिंग पूर जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। कमरों के अलावा यहां 20 से ऊपर हॉल हैं जो आपकी इस सुविधा को और भी ज्यादा बढ़ा देंगे।

कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है इस जगह पर-

ये होटल इतना प्रसिद्ध है कि यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। 1964 में आई फिल्म 'जेम्स बॉन्ड गोल्ड फिंगर', 1997 में आई फिल्म 'टुमॉरो नेवर डाइज', 2001 में आई फिल्म ब्रिजेट जोन्स डायरी आदि के कई दृश्य यहां फिलमाए गए हैं और इतना ही नहीं नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज 'द क्राउन' की शूटिंग भी यहीं हुई थी।


मुकेश अंबानी ने अब जब इसे खरीद लिया है तो ये सोचा जा सकता है कि आने वाले समय में कई सारे अवॉर्ड फंक्शन या फिल्मों की शूटिंग भी इस जगह पर हो पाएगी और बॉलीवुड के सितारे यहां ज्यादा शिरकत करेंगे।

ये प्रॉपर्टी पिछले कई सालों से मार्केट में बिकने के लिए तैयार थी, लेकिन इसके लिए कोई ठीक खरीददार नहीं मिल पा रहा था।

मुकेश अंबानी ने 592 करोड़ में खरीदा है ये आलीशान महल, तस्वीरों के साथ जानें इसकी खासियत

देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने ब्रिटेन का स्टोक पार्क होटल खरीद लिया है। ये जगह बहुत आलीशान है और यहां क्या खासियत है ये जान लीजिए। 

  • Shruti Dixit
  • Editorial12 May 2021, 12:53 IST

मुकेश अंबानी का नाम जब भी सामने आता है तब हमेशा उनकी संपत्ती का जिक्र जरूर होता है। मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर इंसान और दुनिया के 10वें सबसे अमीर इंसान होने के साथ-साथ वो अपने बिजनेस, घर, परिवार हर जरूरी चीज़ के लिए समय सही तरह से निकाल लेते हैं। मुकेश अंबानी अगर किसी जगह इन्वेस्ट करते हैं तो खबर तो बनती ही है। 2019 में जहां एक ओर मुकेश अंबानी ने ब्रिटिश टॉय कंपनी हेम्लेज खरीदी थी तब भी खबर बनी थी। अब एक बार फिर मुकेश अंबानी ने ब्रिटिश प्रॉपर्टी खरीदी है।

दरअसल, लंदन में एक आइकॉनिक होटल खरीद कर मुकेश अंबानी ने सबको चौंका दिया है। हमेशा जहां मुकेश अंबानी रिटेल मार्केट में इन्वेस्ट करते थे वहीं हॉस्पिटैलिटी में निवेश करना मुकेश अंबानी के लिए थोड़ा अलग है।

1908 में महल से बना है स्टोक पार्क होटल-

ये आलीशान महल 1908 तक एक प्राइवेट रेसिडेंस हुआ करता था। ब्रिटेन के बकिंगहमशायर में स्टोक पोज्स में स्थित स्टोक पार्क असल में 900 साल पुरानी प्रॉपर्टी है जो अब स्टोक पार्क होटल के नाम से जानी जाती है। 1908 के बाद इसे ब्रिटेन का पहला कंट्री क्लब बनाने की उम्मीद से खरीदा गया और उसके बाद इसे होटल बना दिया गया।

इसे जरूर पढ़ें- महंगा प्लेन नहीं नीता का बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए मुकेश अंबानी ने दिया था एक खास सर्प्राइज

592 करोड़ रुपए में खरीदा है ये होटल-

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस होटल को मुकेश अंबानी ने 57 मिलियन पाउंड्स या यू कहें कि 592 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा है। इतनी बड़ी रकम निवेश करने के बारे में देखा जाए तो हम समझ सकते हैं कि मुकेश अंबानी ने कितनी सोच समझ कर ये फैसला लिया होगा।


stoke park garden

49 लग्जरी बेडरूम वाला महल-

इस होटल में 49 लग्जरी बेडरूम और स्विट्स हैं। इसी के साथ, 27 होल वाले चैम्पियनशिप गोल्फ कोर्स भी मौजूद है। सिर्फ इतना 13 टेनिस कोर्ट और 14 एकड़ के प्राइवेट गार्डन है। इतनी बड़ी प्रॉपर्टी के बारे में सोचकर ही आप समझ गए होंगे कि ये कितना आलीशान है।

stoke park room

स्टोक पार्क की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इसमें स्पा, बैक्वेट, फिटनेस क्लब, स्विमिंग पूर जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। कमरों के अलावा यहां 20 से ऊपर हॉल हैं जो आपकी इस सुविधा को और भी ज्यादा बढ़ा देंगे।

stoke park swimming pool

इसे जरूर पढ़ें- मुकेश अंबानी हर 1 घंटे में कमाते हैं 7 करोड़ रुपए, जानिए अंबानी परिवार के बारे में कुछ अनोखे FACTS

कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है इस जगह पर-

ये होटल इतना प्रसिद्ध है कि यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। 1964 में आई फिल्म 'जेम्स बॉन्ड गोल्ड फिंगर', 1997 में आई फिल्म 'टुमॉरो नेवर डाइज', 2001 में आई फिल्म ब्रिजेट जोन्स डायरी आदि के कई दृश्य यहां फिलमाए गए हैं और इतना ही नहीं नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज 'द क्राउन' की शूटिंग भी यहीं हुई थी।

stoke park lawn

मुकेश अंबानी ने अब जब इसे खरीद लिया है तो ये सोचा जा सकता है कि आने वाले समय में कई सारे अवॉर्ड फंक्शन या फिल्मों की शूटिंग भी इस जगह पर हो पाएगी और बॉलीवुड के सितारे यहां ज्यादा शिरकत करेंगे।

ये प्रॉपर्टी पिछले कई सालों से मार्केट में बिकने के लिए तैयार थी, लेकिन इसके लिए कोई ठीक खरीददार नहीं मिल पा रहा था।

stoke park tennis

पिछले कुछ समय से मुकेश अंबानी अलग-अलग जगहों पर हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में निवेश कर रहे हैं। मुंबई के BKC (बांद्रा कु्र्ला कॉम्प्लेक्स) में स्टेट कन्वेंशन सेंटर और होटल आदि मैनेजमेंट का काम भी रिलायंस इंडस्ट्रीज का RIIHL डिविजन देख रहा है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि धीरे-धीरे मुकेश अंबानी अपने बिजनेस को और भी ज्यादा विस्तार दे रहे हैं।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

  • Follow us on Facebook
  • For more information  please email  singhabhinandan394@gmail .com
     Contact  7600828442

    https://www.facebook.com/abhinandan.rajput.37604


Comments

Popular posts from this blog

what is crompton potentiometer diagram ,working principal.

The pin diagram of 8051 microcontroller looks as follows −

GTU DIPLOMA ELECTRICAL ENGINEERING A.C CIRCUIT IMPORTANT QUESTIONS PAPER BOTH LANGUAGE GUJARATI AND ENGLISH