साइंस न्यूज़मछली के मुंह में मिला पैरासाइट, जीभ खाकर खुद बन गया 'शिकारी जीभ'

साइंस न्यूज़
मछली के मुंह में मिला पैरासाइट, जीभ खाकर खुद बन गया 'शिकारी जीभ'

कैसा लगेगा आपको ये सोचकर कि आपकी जीभ पर एक कीड़ा है जो आपकी जीभ को खाकर उसकी जगह ले ले. हमेशा आपके मुंह में ही रहे. डरावना है न. लेकिन ये सच है. जीभ खाने वाले पैरासाइट होते हैं. ये वाकई मछली के मुंह में रहते हैं. हाल ही में एक स्टूडेंट ने ऐसे ही एक मछली को पकड़ा जिसके मुंह में पैरासाइट साफ-साफ दिख रहा था. यह पैरासाइट उसकी आधी जीभ खा चुका था. (फोटोःडॉन मार्क्स)
दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन के पास स्थित केप अघुलास में 27 वर्षीय डॉन मार्क्स मछली पकड़ रहे थे. उनके कांटे में एक छह पाउंड यानी 2.72 किलोग्राम की कारपेंटर मछली फंसी. डॉन मार्क्स ने मछली को बाहर निकाला. उसके मुंह से जब वो कांटा निकाल रहे थे तब उसकी जीभ देख कर हैरान हो गए. क्योंकि इससे पहले उन्होंने ऐसा कुछ नहीं देखा था. जबकि डॉन खुद मरीन बायोलॉजी के स्टूडेंट हैं. उन्होंने तत्काल उसकी तस्वीरें ली और वीडियो बनाया. (फोटोःडॉन मार्क्स)
प्रोफेसर निको स्मिट ने कहा कि ये पैरासाइट कारपेंटर मछलियों के गिल के रास्ते शरीर के अंदर घुसते हैं. इसके बाद धीरे-धीरे उसकी जीभ खाकर खत्म कर देते हैं. जीभ की जगह खुद चिपक जाते हैं. इससे मछली जो भी खाती है वो उसका हिस्सा पैरासाइट को सीधे मिलता है. ये पैरासाइट पूरी जिंदगी मछली के मुंह में बिताते हैं. (फोटोःगेटी)


डॉन ने इस मछली की तस्वीरें नॉर्थ-वेस्ट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर निको स्मिट को भेजी. प्रोफेसर भी हैरान रह गए. क्योंकि इस तरह के पैरासाइट की पहले कभी तस्वीर नहीं ली गई थी. कम से कम इस तरह तो नहीं कि वो मछली की जीभ पर चिपका हुआ हो. निको ने कहा कि मरीन बायोलॉजिस्ट होने के बावजूद मैंने सिर्फ शार्क और समुद्री मछलियों के साथ पैरासाइट देखे हैं, लेकिन ऐसा पैरासाइट कभी नहीं देखा. (फोटोःगेटी)


Comments

Popular posts from this blog

what is crompton potentiometer diagram ,working principal.

Did you know, Youcan change the Instagram icon on your Android phone and Apple iPhone?