Friday, 14 May 2021

सिक्के के नीचे बने निशान का क्या है मतलब, गिने-चुने लोग ही जानते हैं असली वजह

सिक्के के नीचे बने निशान का क्या है मतलब, गिने-चुने लोग ही जानते हैं असली वजह

एक दिन में हम कई बार सिक्कों का लेनदेन करते रहते हैं. लेकिन क्या आपने सिक्कों पर अंकित किए गए खास चिह्नों पर गौर किया है? अगर आपके पास अभी कोई सिक्का मौजूद है तो उसे देखें, जहां सिक्के का प्रोडक्शन ईयर लिखा होता है उसके नीचे कोई डॉट, स्टार या फिर कटा हुआ हीरा जैसा चिह्न दिखाई दे रहा होगा?


सिक्के के नीचे बने निशान का क्या है मतलब, गिने-चुने लोग ही जानते हैं असली वजह

एक दिन में हम कई बार सिक्कों का लेनदेन करते रहते हैं. लेकिन क्या आपने सिक्कों पर अंकित किए गए खास चिह्नों पर गौर किया है? अगर आपके पास अभी कोई सिक्का मौजूद है तो उसे देखें, जहां सिक्के का प्रोडक्शन ईयर लिखा होता है उसके नीचे कोई डॉट, स्टार या फिर कटा हुआ हीरा जैसा चिह्न दिखाई दे रहा होगा?


सिक्के के नीचे बने निशान का क्या है मतलब, गिने-चुने लोग ही जानते हैं असली वजह
सिक्कों पर क्यों बनाए जाते हैं अलग-अलग निशान

हमारे देश में कई तरह की पेमेंट की सुविधाएं मौजूद हैं. यहां आप कैश, चेक, नेट बैंकिंग, डिजिटल ट्रांजेक्शन जैसे कई मोड्स में पेमेंट कर सकते हैं. फिलहाल, भारत में सबसे ज्यादा कैश का इस्तेमाल होता है. देश में डिजिटल पेमेंट की शुरुआत के बाद से कैश के इस्तेमाल में हालांकि कमी तो आई है लेकिन ये अभी भी मोड ऑफ पेमेंट में सबसे ऊपर है. कैश में हम नोट और सिक्कों की मदद से लेनदेन करते हैं. मौजूदा समय में हमारे देश में 2000, 500, 200, 100, 50, 20, 10, 5, 2 और 1 रुपये के नोट प्रचलन में हैं. इसके अलावा यदि सिक्कों की बात करें तो भारत में 1, 2, 5, 10, 20 रुपये के सिक्के प्रचलन में हैं.

सभी सिक्कों पर अंकित किए जाते हैं अलग-अलग निशान
एक दिन में हम कई बार सिक्कों का लेनदेन करते रहते हैं. लेकिन क्या आपने सिक्कों पर अंकित किए गए खास चिह्नों पर गौर किया है? अगर आपके पास अभी कोई सिक्का मौजूद है तो उसे देखें, जहां सिक्के का प्रोडक्शन ईयर लिखा होता है उसके नीचे कोई डॉट, स्टार या फिर कटा हुआ हीरा जैसा चिह्न दिखाई दे रहा है? ऐसा भी हो सकता है कि वहां कुछ भी न दिख रहा हो. इन सबके पीछे एक खास वजह होती है जो हम यहां आपको बताने जा रहे हैं.

देश का सबसे पुराना मिन्ट है कोलकाता
किसी सिक्के पर ईयर ऑफ प्रोडक्शन के नीचे दिखाई देने वाले ये अलग-अलग चिह्न दरअसल इस बात की ओर इशारा करते हैं कि ये देश के किस शहर में बने हैं. जी हां, इन चिह्नों की पहचान मिन्ट (Mint) से होती है. भारत में कुल 4 मिन्ट हैं यानि देश के केवल 4 शहरों में ही सिक्के बनाए जाते हैं. इन शहरों में कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नोएडा शामिल हैं. कोलकाता देश का सबसे पुराना मिन्ट है. कोलकाता मिन्ट की स्थापना 1757 में हुई थी.

नोएडा में स्थापित हुआ था चौथा और आखिरी मिन्ट
कोलकाता में बने सिक्कों पर किसी भी प्रकार का कोई चिह्न नहीं होता है. यदि आपके हाथ में जो सिक्का है और उस पर किसी भी प्रकार का कोई चिह्न नहीं है तो इसका मतलब वह कोलकाता मिन्ट में बना है. मुंबई मिन्ट के सिक्कों पर कटा हुआ हीरा अंकित किया जाता है. इसके अलावा मुंबई मिन्ट में सिक्कों पर B या M भी अंकित किया जाता है. मुंबई मिन्ट की स्थापना साल 1829 में हुई थी. हैदराबाद मिन्ट की स्थापना साल 1903 में हुई थी. हैदराबाद मिन्ट में बने सिक्कों पर स्टार चिह्न अंकित किया जाता है. इसके अलावा नोएडा मिन्ट की स्थापना साल 1984 में हुई थी. नोएडा मिन्ट के सिक्कों पर एक साधारण डॉट बना होता है.

  • Follow us on Facebook
  • For more information  please email  singhabhinandan394@gmail .com
     Contact  7600828442

    https://www.facebook.com/abhinandan.rajput.37604



No comments:

Solar related questions

Top questions for  solar related. 1)। Solar power renewable energy होती हैं या non -renewable energy होती है? Ans ( Renewable energy ) 2)  s...