Sunday, 26 September 2021

STATE DISADVANTAGES OF D.C. SERVO MOTOR

STATE  DISADVANTAGES OF D.C. SERVO MOTOR 
 By Abhinandan singh   26 September 2021

1. There is  difficult of communications. 

2. sparking  occurs  at the  brushes and  commutator  due to poor communications. 

3. Radiofrequency  interference  is produce3 due to the  sparking. 

4 . Weight of armature  increase  due to  armature  winding  so  it inertia  increases. 
this  result  in increased  start  and  stop time.
 

Tuesday, 14 September 2021

BENEFIT BEST TIME TO EAT APPLE'S AND MORE INFORMATION.

BENEFIT BEST TIME TO EAT APPLE'S AND MORE INFORMATION 
Hello  friends  my name is Abhinandan singh 
आज हम जननेगे की एप्पल खाने के फायदे  तो start karte है ।

Best Time To Eat Apple: किस समय ऐपल खाना होता है 

घर के बड़े हों, टीचर्स हों या हेल्थ एक्सपर्ट्स, बचपन से लेकर आज तक कई अलग शुभचिंतकों ने आपको हर दिन एक सेब खाने की सलाह दी होगी। यह अलग बात है कि आप ऐसा करते हैं या नहीं... लेकिन इतना तो जरूर जानते हैं कि सेब हमारी सेहत को सही बनाए रखने के लिए बहुत लाभकारी फल है। आइए, यहां जानते हैं सेब खाने का सही समय और साथ ही यह भी कि किन बीमारियों से जीवनभर बचाकर कर सकता है

 सेब का सेवन...

कैंसर रोधी गुणों से भरपूर

नियमित रूप से सेब खानेवाले लोगों के शरीर में कैंसर सेल्स आसानी से नहीं पनप पाती हैं। क्योंकि सेब में मौजूद पोषक तत्व हमारे शरीर को लगातार डिटॉक्स करते रहते हैं। इससे विषैले तत्व हमारे शरीर को संक्रमित नहीं कर पाते हैं।

लिवर को दुरुस्त रखे
लिवर की समस्या से जूझ रहे लोग यदि नियमित रूप से एक सेब का सेवन शुरू कर दें तो उन्हें बहुत अधिक लाभ होगा। यदि वे किसी तरह का ट्रीटमेंट इस समस्या के लिए ले रहे हैं तो इस उपचार का असर भी उन्हें अपने शरीर पर जल्दी दिखाई देगा। सेब का सिरका भी लिवर को ठीक करने में सहायक होता है।

मोटापे से बचाए
सेब का सेवन शरीर में अतिरिक्त वसा के संचय को रोकता है। इससे की नसों में फैट जमा नहीं हो पाता है और ब्लड का फ्लो बना रहता है। इसके साथ ही सेब का सेवन करने से हमारी बॉडी में एक्स्ट्रा चर्बी जमा नहीं हो पाती है। जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं, वे भी नियमित रूप से सेब का सेवन कर सकते हैं।

पाचन शक्ति बेहतर करे

सेब को डाइटरी फाइबर (Dietary Fiber) का अच्छा स्रोत माना जाता है । फाइबर बाइल जूस (पाचक रस) को प्रेरित करता है, जिससे पाचन शक्ति बेहतर होती है। ऐसे में, कहा जा सकता है कि सेब के गुण आपको खाना पचाने में मदद कर सकते हैं 

हड्डियों के लिए
हड्डियों के लिए कैल्शियम और फास्फोरस दो बहुत महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं। हड्डियों को बनाने में इन दोनों तत्वों की अहम भूमिका होती है। इन दोनों पोषक तत्वों की पूर्ति से ऑस्टियोपोरोसिस को ठीक किया जा सकता है। ऑस्टियोपोरोसिस ऐसी स्थिति है, जो हड्डियों को कमजोर करती है, जिससे हड्डियां आसानी से टूट सकती हैं । ऐसे में, सेब खाने के फायदे हो सकते है क्योंकि इसमें कैल्शियम और फास्फोरस की भरपूर मात्रा पाई जाती है 


आंखों की रोशनी बढ़ाए
कई बार लोगों को कम रोशनी में ठीक से दिखाई नहीं देता। यह विटामिन-ए की कमी से हो सकता है। शोध से पता चला है कि विटामिन-ए की कमी से निक्टलोपिया (रतौंधी) हो सकता है । इससे बचने के लिए आप सेब का सेवन कर सकते हैं। यह विटामिन-ए से समृद्ध होता है और आपकी आंखों की रोशनी (खासकर रात की) बढ़ाने में मदद कर सकता है ।

  काले घेरों के लिए
सेब खाने के फायदे आपको आंखों के नीचे के काले घेरे हटाने में भी मिल सकता है। सेब विटामिन-ए से समृद्ध होता है । शोध में पता चला है कि विटामिन-ए त्वचा में कोलेजन (त्वचा के टिश्यू को जोड़ कर रखने वाला प्रोटीन) को बढ़ाने में मदद करता है और मेलेनिन (एक प्रकार का अमीनो एसिड, जिससे त्वचा, बालों और आंखों को रंग मिलता है) की मात्रा कम करता है। इसके परिणामस्वरूप, विटामिन-ए काले घेरे कम करने में मदद कर सकता है ।

 विटामिन-सी का स्रोत
शरीर के लिए विटामिन-सी के कई लाभ हैं। यह घावों को भरने में मदद करता है, दांतों और हड्डियों को मजबूत बनाए रखता है और आयरन को शरीर में अवशोषित (Absorb) होने में मदद करता है। इसके साथ ही यह एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स के दुष्प्रभाव से बचाता है। फ्री-रेडिकल्स से बचा कर विटामिन-सी आपको बढ़ती उम्र के लक्षण, हृदय रोग, अर्थराइटिस और कैंसर के खतरे से भी बचा सकता है । सेब में भरपूर मात्रा में विटमिन-सी पाया जाता है  ऐसे में, सेब खाने के फायदे से आप विटामिन-सी के लाभ भी पा सकते हैं।





अस्थमा
अगर आप अस्थमा से ग्रसित हैं, तो सेब खाने के फायदे मिल सकते हैं। सेब फ्लावोनोइड से समृद्ध होते हैं । फ्लावोनोइड को अस्थमा से आराम दिलाने में लाभदायक माना गया है। फ्लावोनोइड में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-एलर्जिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं और ये रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बेहतर बनाते हैं। साथ ही, इसमें एंटी अस्थमैटिक गुण भी पाए जाते हैं, जो अस्थमा के खतरे को कम कर आपको बेहतर तरीके से सांस लेने में मदद कर सकते हैं 

. सफेद दांत
आपको सेहत के लिए सेब की जानकारी तो होगी, लेकिन क्या आपको पता है कि सेब के गुण आपके दांतों को सफेद करने में भी मदद कर सकते हैं। सेब में मैलिक एसिड होता है, जो प्राकृतिक रूप से दांतों को सफेद करने का काम कर सकता है l

रंग साफ करे

धूप और प्रदूषण की वजह से टैनिंग (त्वचा का रंग काला पड़ना) और निखार कम होना आम बात है। सूरज की हानिकारक किरणें टैनिंग का कारण बनती हैं और प्रदूषण त्वचा पर ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस को बढ़ाता है। इससे बचने के लिए आपको सेब खाने के फायदे हो सकते हैं। इसमें विटामिन-सी पाया जाता है, जो एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है। यह सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा का बचाव कर टैनिंग के प्रभाव को कम कर चेहरे का रंग साफ करने में मदद कर सकता है ।

सामग्री:

एक बड़े या मध्यम आकार का सेब

कैसे उपयोग करें:

सेब में मौजूद विटामिन-सी का लाभ उठाने के लिए आप हर रोज एक बड़े या मध्यम आकार के सेब का सेवन कर सकते हैं।


 एंटी-एजिंग गुण

त्वचा पर बढ़ती उम्र के लक्षण सिर्फ उम्र की वजह से ही नहीं, बल्कि और भी कारणों की वजह से दिख सकते हैं। इन कारणों में यूवी किरणों के हानिकारक प्रभाव, प्रदूषण, धूम्रपान, पोषक तत्वों की कमी और नींद की कमी भी शामिल है। यहां सेब की जानकारी आपके लिए लाभकारी हो सकती है। सेब में कई ऐसे विटामिन पाए जाते हैं, जो एंटी-एजिंग गुणों की तरह काम करते हैं, जैसे विटामिन ए, सी और ई । ये सभी एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व होते हैं, जो बढ़ती उम्र के लक्षण जैसे झुर्रियां और महीन रेखाएं (फाइन लाइन्स) को रोकते हैं l

सामग्री:

एक मध्यम आकार के सेब

कैसे उपयोग करें:

एक मध्यम आकर के सेब को काट कर थोड़े से पानी के साथ ग्राइंडर में डालकर पेस्ट बना लें।

फिर इस पेस्ट को 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और बाद में ठंडे पानी से धो लें।


सामग्री:

एक चौथाई सेब का पेस्ट

दो चम्मच मलाई

कैसे उपयोग करें:

दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें और 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

 स्किन कैंसर के लिए
जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि सूरज की हानिकारक यूवी किरणें त्वचा की स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाती हैं। कई बार ये नुकसान इतना हो जाता है कि इससे त्वचा का कैंसर तक हो सकता है। ऐसा यूवी किरणों की वजह से होने वाले ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस की वजह से हो सकता है। सेब के फायदे और गुण आपको स्किन कैंसर के खतरे से बचा सकते हैं। यहां भी इसमें मौजूद विटामिन-सी और विटामिन-ई, जो एंटी-ऑक्सीडेंट होने की वजह से त्वचा को ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस के दुष्प्रभाव से बचाते हैं और स्किन कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं ।

सामग्री:

एक बड़े या मध्यम आकार का सेब

कैसे उपयोग करें:

सेब में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट का लाभ उठाने के लिए आप हर रोज एक बड़ा या मध्यम आकार के सेब का सेवन कर सकते हैं।




सेब खाने का सही तरीका

सेब को हमेशा छिलके सहित खाना चाहिए। सेब खाते समय इसे अच्छी तरह से चबाना चाहिए ताकि मुंह में ही इसका अच्छी तरह रस बन जाए और इसका छिलका गले में ना चिपके।

-सेब का जूस पीने से बचना चाहिए। क्योंकि इसमें शुगर मिलाई जाती है और साथ ही इसके रेशे अलग हो जाते हैं तो इसमें फाइबर की मात्रा नहीं रहती है। सेब खाना, सेब का जूस पीने से कहीं अधिक लाभकारी है।

सेब खाने का सही समय

सेब कभी भी खाली पेट नहीं खाना चाहिए। खाली पेट यानी जब सुबह उठकर आपने कुछ ना खाया हो और सबसे पहले सेब ही खा लें। ऐसा करने से आपको पेट में जलन, गैस या बेचैनी हो सकती है।

-सुबह नाश्ते के 1 घंटे बाद या लंच करने के 1 से 2 घंटे बाद सेब का सेवन करना सबसे अधिक लाभकारी होता है। आप नियमित रूप से इस समय पर 1 सेब खा सकते हैं।

सुबह खाली पेट एप्पल खाने से क्या होता है?

इसे सुनें

सेब में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, इससे आंत संबंधी कई बीमारियां दूर भाग जाती हैं. अगर आपका पेट साफ नहीं होता अथवा पेट से जुड़ी कोई अन्य समस्या है तो आपको रोजाना सुबह उठकर खाली पेट सेब खाना चाहिए. सेब खाने से आपके शरीर का इन्सुलिन लेवल कंट्रोल में रहता है.

सेब खाने से कौन सी बीमारी होती है?

इसे सुनें

खाली पेट में सेब खाना से हार्ट की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. सेब में ग्लूकोज और फ्रुक्टोस की भरपूर मात्रा होती है. ग्लूकोज शरीर में ब्लड के साथ घुल जाता है लेकिन फ्रुक्टोज शरीर में जम जाता है और हमारे लीवर पर असर पड़ता है.


सेव में कौन कौन से विटामिन पाए जाते हैं?

इसे सुनें

सेब में विटामिन ए, विटामिन सी, पोटेशियम, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट्स मौजूद होता है. वहीं एक नॉर्मल साइज के सेब में करीबन 95 कैलोरी मौजूद होती हैं. सभी जानते हैं सेब सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.



शुगर में सेब खाने से क्या होता है?

इसे सुनें

यह ब्लड शुगर या ग्लूकोज को एकदम से बढ़ने से रोकता है. सेब तो आप कभी भी खा सकते हैं औऱ डॉक्टर इसे हर किसी को खाने की सलाह भी देते हैं. ऐसे में सेब डायबिटीज के मरीजों के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होती है. सेब में सोल्यूब और इंसोल्यूब का फाइबर होता जो ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण में रखने में मददगार होता है.

अगर आपको मेरा blog  पसंद आया हो तो comments  करे और शेयर करे अपने  friends ऐण्ड familys को
अगर आपको किसी और things पर blog चाहए तो चोम्मेंत्स करे और अपना name लिखे
To  contect  me  below links

Facebook  https://www.facebook.com/abhinandan.rajput.37604

Follow me on Instagram! Username: rajputabhinandanr
https://www.instagram.com/rajputabhinandanr?r=nametag

Whatsapp  7600828442

E- mail  singhabhinandan394@gmail.com 






ADVANTAGE AND DISADVANTAGES OF ICS (Integrated circuit)

 ADVANTAGE AND DISADVANTAGES OF ICS INTEGRATED  CIRCUIT. 

SINGH Abhinandan

15 September 21


ADVANTAGE:

1.There is great savings  in space and  weight. 

2.production  time of equipment  using ICS is reduced as many  component  are fabricated  on a single  chip.

3. Less operating  power is required. 

4.Layout  of the  circuit  of the  equipment  becomes  simple. 

5. It can work  within good  temperature  limits.

6.Reliability  is increased  as points  to point wiring  of the  circuit  is  avoided. 


DISADVANTAGES:


1. The  whole  IC becomes  useless  even if a single  component  in IC fails.

2. Inductor  cannot be  fabricated  in IC. 

3.It is  not possible to make alteration in the  circuit. 

4. Capacitor  of  value more than 30 pF cannot  be fabricated  in ICS.

If you  any doubt to ask me this pages.below

Facebook  https://www.facebook.com/abhinandan.rajput.37604


Follow me on Instagram! Username: rajputabhinandanr

https://www.instagram.com/rajputabhinandanr?r=nametag


Whatsapp  7600828442


E- mail  singhabhinandan394@gmail.com 



Thursday, 9 September 2021

DEFINE METALS AND NON METALS

ABHINANDAN SINGH 
10 September 21
  Definition  metal and  non  METALS

 METALS: METALS possesses luster in their  pure  state. Metal are hard. It possesses  property of marketability and  ductility. Metal  are good  conductor of heat and electricity and their  melting points are high. Metals are sonorous. 

Metal  combine  with  oxygen to form metal oxides. 

Oxides of alkali metals are soluble in  water.


NON METALS:


NON METALS  are either solids and gas. they are neither malleable nor ductile.they are  NON conductor of heat and electricity  graphite  it is  conductor  they are melting  points and boiling point are the low.

Diamond it has the highest  melting points .



GTU PAPAER ECC SUMMER 2019 QUESTIONS PAPER ENGLISH AND GUJARATI LANGUAGE

ABHINANDAN SINGH 
10/SEPTEMBER 21

GTU PAPER SUMMER 2019 ECC PAPER  QUESTIONS  BOTH LANGUAGE GUJARATI AND ENGLISH. 
You  like this  blog to share  your  friends and group  to exam paper  

You have any query questions to ask me
Your questions and  comments to this social media pages.
Facebook  https://www.facebook.com/abhinandan.rajput.37604

Follow me on Instagram! Username: rajputabhinandanr
https://www.instagram.com/rajputabhinandanr?r=nametag

Whatsapp  7600828442

Tuesday, 7 September 2021

GTU PAPER (WINTER 2019) 3 sem. ELECTRICAL INSTRUMENTATION

 GTU PAPER WINTER  2019 3 RD SEM ELECTRICAL INSTRUMENTATION  QUESTIONS PAPER 

ABHINANDAN SINGH  08SEPTEMBER 21.


Hello  friends  aaj hum baat kar rahe hai gtu. Paper ki jo Gujarat  me hota hai so aap ko important questions   mill jayega agar app log ko kisi bhi bench  ka paper  kisi bhi year paper  chahiye to aap mujhe  contact kar sakte hai details  mai nechhe diya hai soo  mujhe  asha hai ki app log ko mera blog pasand aasta hoga aur apne friends  ko bhi share kare  thx


For any questions  to ask me on whatsapp , fcaebook  ,Instagram ,e -mail  
Contact  no. 7600828442 .
Facebook  https://www.facebook.com/abhinandan.rajput.37604

Follow me on Instagram! Username: rajputabhinandanr
https://www.instagram.com/rajputabhinandanr?r=nametag

Whatsapp  7600828442

E- mail  singhabhinandan394@gmail.com


ADVANTAGE AND DISADVANTAGES OF SOLAR ENERGY

 ADVANTAGE AND DISADVANTAGES OF SOLAR  ENERGY:

ABHINANDAN SINGH  08 SEPTEMBER  21

ADVANTAGE 
1. The energy  is available  free of cost. 
2 . The  source of  energy  is in exhaustive.
3. Maintenance  costs of solar energy  power  plants  less.
4. There are no pollution  of the atmosphere. 
5.Solar power  plants  can be installed at the  place where  electrical  energy  cannot be supplied by other  means.



DISADVANTAGES 
  1. Initial  cost is  high.
2. It requires  large  space. 
3. The  plant can be  installed  only at the place where  the sunlight is  available  throughout the year. 
4. It is necessary to use the  energy storage  device as the  solar energy is  not available  during  night  period. 

 For any questions  to ask me on whatsapp , fcaebook  ,Instagram ,e -mail  
Contact  no. 7600828442 .



Sunday, 5 September 2021

ADVANTAGE AND DISADVANTAGES OF SOLAR PV SYSTEM

 ADVANTAGE AND  DISADVANTAGES OF  SOLAR  PV SYSTEM 

ABHINANDAN SINGH  06 /SEPTEMBER 2021

1.Solar  energy  is directly  converted into  electrical energy 

2.The  life is long

3.There is good  reliability 

4.There is no pollution 

5.There are  no moving parts

6.Power  weight  ratio is  more.

7.The  power plant  can be  installed  at the place where it is  required  to be used.

8.There is no  maintenance   except that of batteries. 


DISADVANTAGES

1. Initial cost is  high.

2.There is  need of  the  energy  storage  system. 

3.The plant can work  only when there is presece of sun lights. 






 

ADVANTAGE and DISADVANTAGED OF GAS TURBINE POWER PLANT.

ADVANTAGE  and DISADVANTAGED  OF GAS TURBINE POWER PLANT.

Abhinandan singh  
6 September 2021

ADVANTAGE 
1. Can be started and  stopped  quickly. 
2. Control  is easy 
3.occupies less space. 
4.capital  cost is less.
5.Ratio of  weight  power us less.
6.The  lubricating  system is  simple. 
7.Less number  of operating  staff is needed. 


DISADVANTAGED 
1.The  compressor  should be started well before starting  the plants. 
2.Overall efficiency less.
3.The  life decrease when the  temperature  of  the  combustion  chamber  is high.

सुशांत सिंह राजपूत और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हैरान करने वाली 5 कॉमन बातें!

सुशांत सिंह राजपूत और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हैरान करने वाली 5 कॉमन बातें!

Abhinandan singh  by 06 September 2021
आइए जानते हैं, सुशांत सिंह राजपूत और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच 5 कॉमन बातें, जो हर किसी को हैरान करती हैं...


सुशांत और सिद्धार्थ के बीच जिंदगी में कभी कोई गहरा नाता ना रहा, लेकिन मौत के सितम ने यूं करीब ला दिया.

1. टीवी के चर्चित चेहरे, भविष्य में बॉलीवुड के बड़े सितारे थे


सुशांत सिंह राजपूत और सिद्धार्थ शुक्ला, दोनों ने ही अपने करियर की शुरूआत टेलीविजन से की थी. सुशांत एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता की वजह से घर-घर में मशहूर हो गए थे. उनको उनके किरदार मानव के नाम से ऐसी पहचान मिली, जिसने उन्हें हरदिल अजीज बना दिया. यहीं उनकी मुलाकात अपने पहले प्यार अंकिता लोखंडे से हुई थी. इसके बाद दोनों लंबे समय तक साथ रहे थे. फिल्म काई पो चे से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले सुशांत को असली पहचान फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से मिली थी. इसके बाद तो वो स्टार बन गए थे. महज 34 साल की उम्र में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया था, वो विरले लोगों को नसीब होता है. लेकिन अफसोस नियती को कोई नहीं बदल सकता. इसी उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

सिद्धार्थ शुक्ला ने सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही टेलीविजन से शोहरत पाई थी. वो बिग बॉस सीजन 13 के विजेता थे. इसके बाद उनकी लोकप्रियता में चार चांद लग गया था. बिग बॉस के घर में ही उनकी मुलाकात शहनाज गिल से हुई थी. उन दोनों की दोस्ती बहुत जल्द प्यार में तब्दील हो गई. उनका रिश्ता कैसा था, ये सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज की हालत देखकर पता चलता है. सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद टीवी सीरियल बाबुल का आंगन छूटे ना से करियर की शुरूआत की थी. उनको असली लोकप्रियता 'बालिका वधु' से मिली थी. इस सीरियल में उनका किरदार शिव हर किसी का फेवरट बन गया था. इसके बाद वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां' से बॉलीवुड डेब्यू किया.

2. प्यार तो कई बार हुआ, लेकिन शादी नहीं कर पाए

सिद्धार्थ शुक्ला और सुशांत सिंह राजपूत की लव लाइफ बहुत कॉम्प्लीकेटेड रही है. लेकिन एक बात तो कहनी पड़ेगी कि दोनों ने जिससे भी प्यार किया खुलकर किया. कभी जमाने से डरे नहीं. परिजनों को अपने रिश्ते के बारे खुलकर बता दिया. लेकिन अफसोस लंबे समय तक रिलेशन में रहने के बाद भी अपना रिश्ता संभाल नहीं पाए. सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की प्रेम कहानी हर किसी के जुबान पर है. करीब एक दशक तक साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद कभी कृति सेनन, तो कभी सारा अली खान के साथ सुशांत का नाम जुड़ता रहा. लेकिन जीवन के अंतिम में समय में वो एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थे. यहां तक कि दोनों साथ में एक फ्लैट में ही रहा करते थे. लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाई.

इसी तरह सिद्धार्थ शुक्ला के भी कई एक्ट्रेस के साथ अफेयर की चर्चा रही थी. उनका सबसे पहला नाम जुड़ा था आकांक्षा पुरी के साथ, जिनके साथ अक्सर उनको पार्टी में आते-जाते देखा गया था. इसके बाद 'झलक दिखला जा' के दौरान उनकी जिंदगी में टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी आ गईं. दोनों के अफेयर की खबरें खूब चर्चा में आईं, लेकिन ये जोड़ी भी टूट गई. बालिका वधु सीरियल के दौरान उनकी मुलाकात एक्ट्रेस रश्मी देसाई हुई. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई, जो सीरियल 'दिल से दिल तक' में काम करने के दौरान मुहब्बत में तब्दील हो गई. दोनों ने लंबे समय तक डेट किया. लेकिन ये रिश्ता भी चल नहीं पाया. इसके बाद सबसे आखिर उनकी जिंदगी में शहनाज गिल आईं, जिनसे बिग बॉस हाउस में उनकी मुलाकात हुई थी. दोनों सीरियस रिलेशनशिप में थे.

3. दोनों अपनी मां से बहुत प्यार करते थे

सुशांत सिंह राजपूत अपनी मां से बहुत प्यार करते थे. वो जब 16 साल के थे, तभी उनकी मां का निधन हो गया था. इसके बाद मां बस उनकी यादों में सिमट कर रह गई थीं. लेकिन कोई ऐसा दिन नहीं होता था, जब वो अपनी मां को याद न करते हों. यहां तक कि दुनिया को अलविदा कहने से पहले सोशल मीडिया पर उनका आखिरी पोस्ट भी मां के नाम पर ही था. 14 जून को अपने निधन से पहले 3 जून 2020 को उन्होंने मां की फोटो के साथ अपनी तस्वीर का कोलाज शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी. उन्होंने लिखा था, 'आंखों के आंसुओं से धुंधला अतीत भाप बनकर उड़ रहा है. कभी खत्म ना होने वाले सपने चेहरे पर मुस्कराहट बिखेर रहे हैं. और एक क्षणभंगुर जीवन इन दोनों के बीच में बातचीत कर रहा है. #मां'

सिद्धार्थ शुक्ला भी अपनी मां से बहुत प्यार करते थे. वो अपने परिवार से सबसे ज्यादा क्लोज अपनी मां के ही थे. अपनी मौत से ठीक एक दिन पहले सिद्धार्थ शुक्‍ला का मूवमेंट आम दिनों के मुकाबले अलग था. वे अक्‍सर डिनर घर पर ही अपनी मां के साथ करते थे. बुधवार की रात उन्‍होंने वह भी नहीं किया. सिर्फ छाछ पी और कुछ फ्रूट्स खाए. फिर तीन घंटे टीवी और मोबाइल पर शोज देखे. रात ढाई बजे मां से पानी मांगा और पानी पीकर सोने चले गए. सुबह साढ़े सात बजे उनकी मां ने कमरे में उन्‍हें पीठ के बल सोया पाया. सिद्धार्थ अक्‍सर करवट लेकर सोया करते थे. कुछ देर बाद अजीब महसूस होने पर मां ने डॉक्‍टर को बुलाया. लेकिन तबतक सिद्धार्थ दुनिया को अलविदा कह चुके थे. उन्होंने आखिरी वक्त अपनी मां के साथ बिताया था.

4. परिजनों के प्रिय थे सुशांत और सिद्धार्थ

अक्सर देखा जाता है कि शोहरत की बुलंदियों पर जाने के बाद कुछ लोग अपने परिवार से कट जाते हैं. लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला और सुशांत सिंह राजपूत ऐसे नहीं थे. दोनों अपने परिवार के बेहद करीब थे. यहां तक कि सिद्धार्थ तो मुंबई में अपने परिवार के साथ ही रहा करते थे. उनके पिता का निधन भी हार्ट अटैक से ही हुआ था. उसके बाद से वो अपनी मां के बेहद करीब रहते थे. उनके साथ कभी कभार उनके बहन और बहनोई भी रहा करते थे. जिस दिन उनकी तबियत खराब हुई, उस दिन बहन और बहनोई ही उनको लेकर कूपर अस्पताल गए थे. इसी तरह सुशांत की तीन बहनें हैं, जो उनसे बहुत प्यार करती हैं. सुशांत की मौत के एक साल बाद भी उनकी एक बहन उनके इंसाफ के लिए मुहिम चलाए हुए हैं. उनकी एक बहन विदेश में, एक फरीदाबाद में और एक मुंबई में रहती है. जिस दिन सुशांत का निधन हुआ उस दिन उनकी बहन ही शव शिनाख्त के लिए सबसे पहले घर पहुंची थी.

5. फैंस के बीच बहुत पॉपुलर थे

एक बात सबसे महत्वपूर्ण है, जो दोनों ही कलाकारों में कॉमन है, वो ये है कि दोनों की फैन फॉलोइंग जबरदस्त थी. उनके फैंस उनको इतना प्यार करते हैं कि मौत के बाद भी उन्हें अपनी यादों में जिंदा रखे हुए हैं. सबसे ज्यादा ताज्जुब तो सुशांत के फैंस को लेकर होता है कि उनकी मौत के एक साल से अधिक हो चुके हैं, लेकिन कोई भी ऐसा दिन खाली नहीं जाता जिस दिन सुशांत सिंह राजपूत सोशल मीडिया पर ट्रेंड नहीं करते. उनके फैंस अपने चहेते सितारे के इंसाफ के लिए लगातार आवाज उठाते रहते हैं. #justiceforsushantsinghrajput अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता हुआ दिख जाता है. इसी तरह सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनके कई फैंस उनके घर के बाहर रोते हुए देखे गए. सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव थे. अपने फैंस के संदेशों का जवाब दिया करते थे. दोनों के ही चाहने वालों की तादात बड़ी है.

Post comments 

Solar related questions

Top questions for  solar related. 1)। Solar power renewable energy होती हैं या non -renewable energy होती है? Ans ( Renewable energy ) 2)  s...