सुशांत सिंह राजपूत और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हैरान करने वाली 5 कॉमन बातें! Abhinandan singh by 06 September 2021 आइए जानते हैं, सुशांत सिंह राजपूत और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच 5 कॉमन बातें, जो हर किसी को हैरान करती हैं... सुशांत और सिद्धार्थ के बीच जिंदगी में कभी कोई गहरा नाता ना रहा, लेकिन मौत के सितम ने यूं करीब ला दिया. 1. टीवी के चर्चित चेहरे, भविष्य में बॉलीवुड के बड़े सितारे थे सुशांत सिंह राजपूत और सिद्धार्थ शुक्ला, दोनों ने ही अपने करियर की शुरूआत टेलीविजन से की थी. सुशांत एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता की वजह से घर-घर में मशहूर हो गए थे. उनको उनके किरदार मानव के नाम से ऐसी पहचान मिली, जिसने उन्हें हरदिल अजीज बना दिया. यहीं उनकी मुलाकात अपने पहले प्यार अंकिता लोखंडे से हुई थी. इसके बाद दोनों लंबे समय तक साथ रहे थे. फिल्म काई पो चे से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले सुशांत को असली पहचान फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से मिली थी. इसके बाद तो वो स्टार बन गए थे. महज 34 साल की उम्र में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया था, वो विरले लोगों को नसीब होता है. लेकिन अफसोस नियती ...